अफ्रीकी देश में फेयरनेस प्रोडक्‍ट्स पर लगाया गया प्रतिबन्ध

घाना: भारत सहित दुनिया भर में कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट्स का बड़ा बाजार है. लोग ली स्‍कि‍न को गोरा करने की क्रीम और दूसरे प्रोडक्‍ट्स की तरफ तेज़ी से आकर्षित होते है. ऐसे में एक देश ने फेयरनेस प्रोडक्‍ट्स के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा कर बाद उदाहरण पेश किया है. 

पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना के फूड और ड्रग अथॉरिटी ने स्‍किन ब्लिचिंग इंग्रीडियंट वाले किसी भी तरह के कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट्स की बिक्री पर बैन की घोषणा की है. एफडीए के प्रवक्‍ता जेम्‍स लार्टे ने जानकारी देते हुए बताया की हमने स्किन का रंग गोरा करने वाले प्रोडक्‍ट्स अगस्‍त 2016 से उन सभी प्रोडक्‍ट पर बैन लगा दिया है जिनमें हायड्रोक्विनॉन होता है.

हायड्रोक्विनॉन का प्रयोग अमेरिका के अलावा जापान, ऑस्‍ट्रेलिया और यूरोपियन देशों में भी प्रतिबंधित है. इससे से कैंसर होने की संभावना रहती है.

Related News