साल का सबसे बड़ा वाहन मेला ऑटो एक्सपो 2018

साल का सबसे बड़ा वाहन मेला ऑटो एक्सपो 2018 नॉएडा में शुरू होने वाला है और दुनियाभर की कार और बाइक निर्माता कंपनियां यहां अपनी कारों और बाइक्स कोलेकर आ रही है. हीरो मोटोकॉर्प इस ऑटो शो में अपनी 125cc सैगमेंट स्कूटर लॉन्च कर सकती है. गौरतलब है कि ये हीरो मोटोकॉर्प की भारत में पहली 125cc सैगमेंट स्कूटर होगी. अब हीरो भारत में सुज़ुकी ऐक्सेस 125, होंडा ऐक्टिवा 125 और हालिया लॉन्च होंडा ग्राज़िया के मुकाबले ये शानदार गाड़ी लाने वाली है.

2014 ऑटो एक्सपो में हीरो ने डेयर नाम से 125cc कॉन्सेप्ट स्कूटर को पेश किया था. कंपनी इसका प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च करने वाली है. हीरो मोटोकॉर्प इस ऑटो शो में अपनी 125cc सैगमेंट स्कूटर लॉन्च कर सकती है इसके आलावा हीरो मोटोकॉर्प कॉन्सेप्ट ऐडवेंचर बाइक एक्सपल्स को भी ऑटो एक्सपो 2018 में बेपर्दा करने कि योजना बना रही है.

हीरो ने बिल्कुल नई एक्सपल्स में 200cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है जो लगभग 20 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता वाला होगा. हीरो एक्सपल्स का जल्द लॉन्च होने वाली हीरो मोटोकॉर्प की इस ऐडवेंचर बाइक की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 1-1.2 लाख रुपए है. तो इंतज़ार कीजिये नॉएडा ऑटो एक्सपो 2018 का जहा दुनिया भर के ऑटो मॉडल्स लांच होने आपके लिए.  

देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक जल्द होगी लांच

मारुति स्विफ्ट और बलेनो में से कौन है बेस्ट ?

मर्सेडीज बेंज ला रही है रोबोट कार !

 

Related News