संविधान से जुड़ी ये खास बातें क्या जानते हैं आप ?

हमारे देश का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बना था और यह 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ था. जिसके चलते 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता हैं.संविधान को 65 वर्ष पुरे हो चुके हैं.जानिए संविधान से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें :-

1) संविधान देश का सर्वोच्च कानून हैं जो की 26 नवंबर, 1949 को बना था .

2) देश की संविधान सभा 2 साल, 11 महीने और 18 दिन में बनी थी.

3) इस संविधान सभा के लिए अनुमानित खर्च 1 करोड रूपए लगा था .

4) संविधान लिखने वाली समिति मसौदा ने संविधान हिंदी, अंग्रेजी में हाथ से लिखा था और कैलिग्राफ किया था इस काम में किसी भी तरह की टाइपिंग या प्रिंटिंग का यूज़ नही किया गया था .

5) संविधान सभा के मुख्य सदस्य जवाहरलाल नेहरू, डॉ भीमराव अम्बेडकर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद थे और अन्य सदस्यों का चयन भारत के राज्यों की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया गया था.

6) 11 दिसंबर 1946 को हुई संविधान सभा की बैठक में डॉ. राजेंद्र प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष चुना गया था जो अंत तक कार्यरत रहे.

7) संविधान जब बना था तब उसमे 395 अनुच्छेद, जो 22 भागों में विभाजित थे और 8 अनुसूचियां थीं जोकि अब 465 अनुच्छेद, तथा 12 अनुसूचियां हैं और ये 22 भागों में विभाजित है.

8) संविधान की धारा 74 (1) में यह भी व्‍यवस्‍था है कि मंत्रिपरिषद् राष्‍ट्रपति की सहायता से होगी और इसका प्रमुख प्राइम मिनिस्टर होगा.

9) हमारे देश का संविधान अब तक का सबसे लम्बा लिखित संविधान हैं.

10) भारतीय संविधान में अब तक 100 संशोधन हो चुके हैं.

Related News