जाने साइंस से जुडी कुछ रोचक बातें...

हमारे आस पास कई चीज़े मौजूद होती हैं पर उनमे में कई चीज़े ऐसी होती है जिनके बारे में हमे जानकारी नही होती हैं.ऐसे ही हमारे दैनिक जीवन और साइंस से जुडी भी कुछ ऐसे तथ्य है जिनसे हम परे हैं जानिए कौनसे है ये तथ्य :-

1) आसमानी बिजली 1 सेकंड में 100 बार धरती पर गिरती हैं.

2) प्रकाश को धरती तक आने में 0.13 सेकण्ड्स का समय लगता हैं.

3) वस्तु के विपरीत चलने पर ही वायु आवाज़ करती हैं.

4) क्विक सिल्वर और पारा ही सिर्फ ऐसी धातुए है जो लिक्विड स्टेट में पायी जाती हैं.

5) दुनिया में एंटीमैटर सबसे मेहंगा पदार्थ हैं.

6) सबसे भारी धातु ऑस्मियम हैं.

7) पहला कैमरा 1894 में बना था जिससे फोटो क्लिक करने के लिए 8 घंटे का समय लगा था.

8) अब तक का सबसे बड़ा ज्ञात तारा केनिस मीजोरिस हैं.

9) आँखों से हम 6000 तारे देख सकते हैं और दूरबीन की मदद से 50000 तारे.

10) सुर्यमंडल पर सबसे ऊँची चोटी ओलंपस हैं जो की मंगल गृह पर स्थित हैं.

Related News