मानव शरीर से जुडी ये 10 रोचक बातें

हमारे शरीर से जुडी कुछ रोचक बातें जो आपको जाननी चाहिए :-

1) अपने पुरे जीवन काल में सभी मनुष्य करीबन 60,566 लीटर पानी पीते हैं.

2) हर इंसान के शरीर के एक इंच वर्ग के क्षेत्र में करीब 3 करोड़ 20 लाख बैकटीरीया होते हैं.

3) हर मनुष्य को सोने के लिए कम से कम 7 मिनट का समय लगता हैं.

4) बोलते समय हम 72 टाइप की मांसपेशियों का उपयोग करते हैं.

5) रात को काम करने वाले लोगो का वजन सामान्य लोगो से अधिक होता हैं.

6) एक मिनिट में हमारी आँख 25 बार झपकती हैं.

7) लगातार मोबाइल का यूज करने वाला इन्सान एक साल में 1100 कॉल करता है.

8) छीकते समय हम इसलिए आँखे खुली नही रख पते क्योकि इस समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.

9) दिन भर में दिल करीबन 100,000 बार धडकता है.

10) शरीर की 25 प्रतिशत हड्डिया पैरो में होती हैं.

Related News