Teenagers के लिए फेसबुक लेकर आया नया एप

फेसबुक किशोरों के लिए एक नया एप लेकर आया है जिसके द्वारा आप एक विडियो डायरी के जरिये अपने स्कूल के दोस्तों से जुड़ सकते है. लाइफस्टेज नाम से लांच किया गया यह एप एक तरह की वीडियो डायरी है जहां आप अपनी जीवनी के सवालों के जवाब और अपने स्कूल नेटवर्क (दोस्तों) के साथ दृश्य साझा कर सकते हैं.

फेसबुक ने हाल ही में इसे सिर्फ आई.ओ.एस. यूज़र्स के लिए लांच किया है. लाइफस्टेज एप 21 वर्ष या उससे कम उम्र के युवाओं के लिए है जिससे आप वीडियो प्रोफाइल को ढूंढ सकते हैं जिन्हें स्कूल के अन्य युवाओं द्वारा शेयर किया गया है. वही जब कोई लाइफस्टेज पर कुछ शेयर करेगा तब भी आप उसे देख सकते है.

यह एप सिर्फ 21 वर्ष तक के किशोरों के लिए ही है. अगर आपकी उम्र इससे ज्यादा है तो आप अपनी प्रोफाइल को तो देख सकते हैं लेकिन किसी से कम्यूनिकेट नहीं कर सकते. 

फेसबुक के न्यूज फीड में आ रहा है नया फीचर

Related News