अब साइबर हमले से बचाएगा FACEBOOK

वैसे तो फेसबुक समय समय पर अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए फीचर्स लेकर आता ही रहता है. और कुछ न कुछ बदलाव भी करता है. गूगल के इसी नक्‍शे कदम पर चलते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स को सरकारों द्वारा प्रायोजित साइबर हमलों के बारे में जानकारी और चेतावनी देगी. फेसबुक के चीफ सिक्‍योरिटी अधिकारी एलेक्स स्टॉमोस ने एक ब्लॉग इस बात की जानकारी दी कि आज से यदि हमें लगेगा कि आपके अकाउंट को किसी नेशन-स्टेट स्पॉन्सर्ड साइबर अटैक (किसी देश की सरकार द्वारा प्रायोजित साइबर हमले) से नुकसान होने वाला है, तो हम आपको पहले ही सूचित करें देंगे.

स्‍टॉमोस ने आगे बताया कि हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस प्रकार के साइबर हमले दूसरों से काफी ज्यादा खतरनाक हैं. इससे प्रभावित होने वाले लोगों को हम आवश्यक कार्यवाई करने तथा अपने ऑनलाइन अकाउंट्स को सुरक्षित करने के लिए भी प्रेरित करेंगे. गौरतलब है कि 2012 के बीच से गूगल सिक्यॉरिटी ने भी अपने यूजर्स को स्टेट स्पॉन्सर्ड हैकर्स से बचाने के लिए नोटिफिकेशन देना शुरू कर दिया था.

Related News