मदर्स डे पर फेसबुक यूजर्स को मिलेगा खास तोहफा

10 मई को पूरी दुनिया मदर्स डे मनाती है. फेसबुक इस दिन अपने यूजर्स को एक तोहफा देने वाला है. फेसबुक अपने कुछ यूजर्स को डिजिटल फ्लॉवर ऑफर करेगा. इसमें फेसबुक के रिएक्शन में शामिल है. अभी इसे टेस्ट किया जा रहा है. कम्पनी ऐसा पहली बार करने वाली है. यह सिर्फ एक ही दिन के लिए होगा. 'मदर्स डे' के बाद कोई भी यूजर्स इसका यूज नहीं कर पाएंगे.

इसे जिन देशो में उपलब्ध कराया जायेगा उसमे कम्पनी ने अमेरिका का नाम शामिल नही किया है. इसके टेस्ट में इसके टाइमिंग को लेकर शिकायत की गई है.

यह कहा जा रहा है कि फेसबुक का यह फीचर खास मौको पर काम का हो सकता है यह 'गूगल डूडल' की तरह अस्थाई रिएक्शन दे सकता है. यह फीचर तो छोटा सा है पर बहुत अच्छा है.

Related News