फेसबुक जल्द बंद करेगा मोबाइल ऍप से फोटो सिंक फीचर

फेसबुक हमेशा अपने नए फीचर को पहले अपने फेसबुक ऍप में ही इस्तेमाल करता है. फीचर को ऍप पर इस्तेमाल करने के बाद एक खास ऍप लॉन्च कर देता है. यूजर्स को भी इसे इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक ऍप का इस्तेमला करना पड़ता है जिससे फेसबुक को बहुत लाभ होता है. कम्पनी बहुत जल्दी मोबाइल ऍप से फोटो फीचर हटाने वाली है. फेसबुक फोटो शेयरिंग के लिए ऍप मोमेंट्स का यूज करता है.

फोटो सिंक फीचर से ही फेसबुक आपकी गैलरी से फोटो सिंक करने का ऑप्शन देता है. फेसबुक कम्पनी चाहती है कि सभी उनका मोमेंट्स ऍप इस्तेमाल करे इसलिए वह अपना फोटो सिंक फीचर खत्म करना चाहती है. फेसबुक ने फोटो शेयरिंग के लिए सिंक ऍप मोमेंट्स को लॉन्च किया है. पर फेसबुक के इस ऍप का इस्तेमाल यूजर्स ज्यादा नही कर रहे है.

10 जनवरी के बाद से सभी यूजर्स फोटो शेयर करने के लिए ऍप मोमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते है. फेसबुक ने कुछ समय पहले मैसेंजर ऍप भी लॉन्च की थी लेकिन यूजर्स ने ज्यादा इसका इस्तेमाल भी नही किया था. जो यूजर्स मैसेंजर ऍप का इस्तेमाल नही करते थे फिर भी उन्हें मैसेंजर ऍप को डाउनलोड करना पड़ा था.

Related News