फेसबुक की नई सर्विस से सभी का डाटा रहेगा सुरक्षित

फेसबुक ने एक नई सेवा शुरू की है इस सेवा का नाम ‘फेसबुक एट वर्क' है. इस सेवा के शुरू होने से संगठन के कर्मियों को आपस में जुड़ने का मौका मिलेगा. इस सेवा के शुरू होने के बाद कई कम्पनियो ने अपनी रूचि दिखाई है. इसमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, पेटीएम, एल एंड टी इंफोटेक, टेलेनॉर, दिल्लीवेरी और आरबीएस कम्पनिया शामिल है. ‘फेसबुक एट वर्क' सेवा में यूजर्स को अपने काम से जुडी चैट करने की सुविधा दी जाएगी.

इसमें आप अपने कमेंट और पोस्ट भी शेयर कर सकते है. यूजर्स इस सेवा का लाभ लेने पर अपने निजी अकाउंट से फेसबुक को लॉगइन नहीं कर पाएंगे.

अगर कोई संगठन को छोड़कर जाता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है उसके डेटा को कुछ नहीं होगा उसका डेटा हमेशा सुरक्षित रहेगा. जो संगठन छोड़कर जाता है उसकी ID को बंद कर दिया जाता है.

Related News