फेसबुक ला सकता है नया फीचर सेंसरशिप

नई दिल्ली : सोशल मीडिया की प्रमुख वेबसाइट फेसबुक जल्द ही चीन में आधिकारिक रूप वापसी कर सकती है. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फ़ेसबुक एक ऐसा विशेष सॉफ़्टवेयर तैयार कर रहा है. जिससे ख़ास इलाक़ों और देशों से लोगों की न्यूज़ फ़ीड में आने वाली पोस्ट को कम अहमियत देकर दबाया या सेंसर किया जा सकता है. इस ख़बर को ख़ास तौर पर चीन के संदर्भ में देखा जा रहा है जहाँ सेंसरशिप की बात बार-बार उठती है. सोशल नैटवर्क वर्ष 2009 से ही चीन में प्रतिबंधित है.

जुकरबर्ग ने पोस्ट सैंसर करने के लिए टूल तैयार करने के प्रयास का समर्थन किया है. फेसबुक के इस सेंसरशिप टूल के आने के बाद से फेक न्यूज़ को दबाया जा सकता है. चीन में इस बात को लेकर सरकार की सतर्कता बहुत ज्यादा है इसीलिए फेसबुक अभी वह की स्थिति को समझने और सीखने में लगा हुआ है और अगर जिस टूल की बात हम कर रहे है वो सही है तो यह तय मानिये की फेसबुक चीन में वापस आ सकता है.

एप्पल के आई.ओ.एस. अपडेट में आयी बैटरी की समस्या फेसबुक ने ऐड किया नया फीचर जो बताएगा की आप सेफ है या नहीं

Related News