फेसबुक ने 10 साल के बच्चे को दिया 6.6 लाख रुपये का इनाम

फेसबुक ने एक बच्चे को करीब 6.6 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए है. यह इनाम 10 साल के बच्चे को दिया गया है. इस बच्चे ने इंस्टाग्राम में एक बड़ी कमी का खुलासा किया था. इसने इंस्टाग्राम की सिक्योरिटी में कुछ कमी बताई थी. इस बच्चे ने इंस्टाग्राम की जिस कमी के बारे में बताया है उसके लिए यूजर्स को साइन आप करने के लिए आयु 13 साल होना चाहिए. बच्चे ने फेसबुक को मेल करके इसके बारे में बताया है.

उसने एक डमी इंस्टाग्राम अकाउंट के मैसेज को डिलीट करके भी बताया है. इस कमी को फरवरी में दूर कर दिया गया था. बच्चे इस कमी के बारे में बताया इसलिए फेसबुक ने उस बच्चे को इनाम के तौर पर यह रकम दी है. बच्चे ने अपने सपने के बारे में भी बताया है उसने कहा है कि वे सिक्योरिटी रिसर्चर बनना चाहते है.

बच्चे ने अपने इस इनाम से नई बाइक, फुटबॉल गियर और अपने दो भाइयों के लिए कंप्यूटर ख़रीदा है. फरवरी में फेसबुक ने सिक्योरिटी रिसर्चर को 28.6 करोड़ रुपये का इनाम दिया है.

Related News