अब बदलेगा WhatsApp का नाम, बीटा वर्जन पर दिखी एक झलक

इसी वर्ष अगस्त में फेसबुक और इंस्टाग्राम के नाम बदलने की रिपोर्ट सामने आ चुकी है।  इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के नाम बदलने की रिपोर्ट सबसे पहले द इंफॉर्मेशन ने दी थी और फेसबुक ने भी इस रिपोर्ट पर मुहर लगाई जा सकती थी। एक तरफ अब व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर एप का नया री-ब्रांडिंग नाम देखा जा सकता हैं। व्हाट्सएप की री-ब्रांडिंग की खबर wabetainfo ने दी है।

WhatsApp From Facebook होगा नया नाम - री-ब्रांडिंग के बाद व्हाट्सएप एप को लोगो के ठीक नीचे From Facebook लिखा हुआ मिल सकता है। नए अपडेट के बाद आम उपभोक्ता के एप के साथ ही From Facebook ही देखने को मिल सकता है। री-ब्रांडिंग टैक आपको सेटिंग में भी नीचे की ओर देखा जा सकता है। नए लोगो के अलावा कंपनी डार्क मोड जारी करने का विचार कर रही है।

 

Related News