फेसबुक कर रहा है अपने मैसेंजर में एड देने की तैयारी

दुनिया के सबसे बड़े मैसेजिंग टूल में फेसबुक मैसेंजर का नाम लिया जाता है. इस मैसेंजर ऍप में एक भी एड नही दिया गया है जिससे यूजर्स का काम आसान होता है. अभी एक खबर सामने आई है कि बहुत जल्दी फेसबुक मैसेंजर में भी एड दिखाना शुरू हो जायेंगे. फेसबुक के कुछ ऐसे दस्तावेज लीक हो गए है जिनको हासिल करने पर पता चला है कि फेसबुक मैसेंजर में अब एड दिए जायेंगे.

उन दस्तावेजो कि अभी कोई भी जारी नही की गई है. उन दस्तावेजो में लिखा है कि फेसबुक एक शॉर्ट URL fb.com/msg/ लॉन्च करने वाली है जो बिजनेस एड्स ओपन करेगा. इसमें दूसरी कंपनियां भी अपने एड दे सकती है. जब इस बारे में फेसबुक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब झूठी अफवाहे है इन सब पर वे ध्यान देना जरुरी नही समझती है.

फेसबुक अपने मैसेंजर ऍप से 800 मिलियन यूजर्स को हाइ क्वालिटी चैटिंग एक्सपीरिएंस देना चाहती है. फेसबुक अपने यूजर्स को एकभी भी अनचाहे मैसेज नही देगी. अगर बिजनेस के अनचाहे मैसेज आते है तो उन्हें स्टॉप भी किया जा सकता है.

Related News