आॅनलाईन कंटेंट डेवलपर्स को मनाने में जुटा फेसबुक

मुंबई : सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक इन दिनों अपनी कमर्शियल सर्विसेस बढ़ाने की ओर ध्यान दे रही है। जहां फेसबुक अपनी नेटवर्किंग के माध्यम से उपभोक्ताओं को कोई भी प्रोडक्ट सेल करने की सुविधा दे रही है वहीं अब फेसबुक पर आॅनलाईन कंटेंट और एप्लिकेशन डेवलपर्स को सोशल साईट पर लाने के लिए आकर्षित करने में लगा हुआ है। इस माध्यम के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आॅनलाईन करने के प्रयासों में तेजी लाई जा रही है। जिससे यह नेटवर्किंग साईट गांव - गांव तक पहुंच सके। मिली जानकारी के अनुसार भारत में Internet.org को लांच करने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशन से समझौता किया गया है। हालांकि इस साईट पर नेट न्यूट्रैलिटी के साथ फ्री इंटरनेट सुविधा के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। ई - काॅमर्स कंपनी और कंटेंट डेवलपर्स फेसबुक के प्लेटफार्म से हटने का मन बना चुके हैं।

जिसके बाद उन्हें फेसबुक पर लाए जाने की कोशिशें की जा रही हैं। Internet.org के माध्यम से मोबाईल पर मुफ्त में सामान्य इंटरनेट सुविधा मुफ्त में प्रदान करवाई जाती है। यही नहीं इससे फेसबुक और इसकी मैसेजिंग भी फ्री में संचालित हो सकती है। फेसबुक द्वारा जो गाईडलाईन दी गई है उसमें यह बात भी महत्वपूर्ण तरीके से शामिल की गई है कि जो भी कंटेंट यूज़र डेवलप करेंगे उसे स्मार्टफोन, फीचर फोन पर एक निर्धारित स्पीड से ही ब्राउज़ किया जा सकेगा।

Related News