बिना जाने अब 45 भाषाओ में फेसबुक पर कर सकोगे बात

विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में उभर चुकी फेसबुक में वैसे तो बहुत सारे फीचर्स दिए गए है, जिनका यूज़र्स इस्तेमाल करते है. वही फेसबुक पर लगभग सभी देश के लोग है, जो विभिन्न भाषा का इस्तेमाल करते है. ऐसे में कुछ लोग होते हैं जो किसी को दोस्त बनाने में हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें दूसरे व्यक्ति की भाषा नहीं आती है. किन्तु हाल ही में एक ऐसा नया फेसबुक एप सामने आया है, जिसमे यह  एप मल्टीलिंगुअल कंपोजर भाषाओं को ट्रांसलेट करेगा. ये एप आपकी भाषा में पोस्ट किए गए टेक्स्ट को आपके दोस्त की भाषा में उसके पास पहुंचाएगा. जिसे वो आसानी से समझ सकता है.

फेसबुक पर आये इस एप के द्वारा अब आप किसी भी दोस्त से आसानी से बातचीत कर सकते हो. तथा इसमें अब भाषा से सम्बन्धित कोई भी रूकावट नही आएगी. ये एप 45 भाषाओं पर काम करता है. जिसे अभी युसर टेस्ट के लिए लाया गया है. इसे यूजर अकाउंट सेटिंग में language section में जाकर मल्टीलिंगुअल कंपोजर को इस्तेमाल कर मनचाही भाषा का उपयोग कर सकते हो.

एक ही फोन में चलेगे अब चार व्हाट्सएप्प

Related News