यूजर्स के लिए फेसबुक लेकर आया हिंदी टाइप का नया टूल

फेसबुक ने अपने यूजर्स के नया टूल लॉन्च कर दिया है. इस नए टूल का यूज करके यूजर्स अपनी भाषा में आसनी से बात कर सकते है. फेसबुक ऍप में एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए नया हिंदी एडिटर जारी किया जा रहा है. यह एडिटर हल्के वजन का होगा. अभी इस ऍप की सेटिंग को ऑन नहीं किया गया है जब इसे ऑन कर दिया जायेगा तब इससे ताजा सुचना टाइप कर पाएंगे.

यह अपने आप ही रोमन अक्षरों को देवनागरी लिपि में बदल देगा. जो आपने अच्छे सुझाव दिए है उन्हें याद रखने में भी यह आपकी मदद करेगा. अभी इसे और अच्छा बनाया जा रहा है.

अगर यूजर्स देवनागरी लिपि का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है तो इसमें टाइप करने का एक अलग से ऑप्शन दिया जायेगा. यह फीचर यूजर्स को भारत में एंड्रॉयड ऍप के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.

Related News