डाटा मामले में फेसबुक करेगा ऐप्स की जांच

डाटा चोरी के मामले में फेसबुक ने बड़ी कार्यवाही की है. फेसबुक ने इस कार्यवाही में 200 एप्स को निष्कासित कर दिया है. हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आयी है कि फेसबुक ने कौन सी- कौन सी  एप पर ये कार्यवाही की है.
 
गौरतलब है  कि मार्क जुकरबर्ग इससे पहले एप की जांच करने के लिए घोषणा भी की थी. ये घोषणा 21 मार्च को की गई थी. जांच कि घोषणा करते समय  मार्क जुकरबर्ग ने कहा था जिन भी एप के पास यूजर्स का डाटा है सोशल नेटवर्क उन सभी कि जांच करेगा.
 
इस जांच को फेसबुक दो चरणों में करने कि तैयारी कर रहा है. पहले कंपनी जिन भी एप के पास यूजर्स का डाटा है उनकी जांच करेगी. उसके बाद कंपनी जिन भी एप पर संदेह होगा उसकी जांच करेगी. यूजर्स के पास मौजूद डाटा को लेकर कम्पनियोँ से प्रश्न पूछे जाएंगे. इस दौरान किसी भी एप द्वारा यूजर्स के डाटा के दुरूपयोग की बात यदि सामने आती है तो उस एप पर फेसबुक प्रतिबन्ध लगा सकती है. दअरसल फेसबुक पर जब से यूजर्स के डाटा लीक की बात सामने आयी है  तब से ही फेसबुक यूजर्स के डाटा को सुरक्षित बनाने की निति पर काम कर रहा है .

सोनी ने लांच किए फीचर्स ब्लूटूथ स्पीकर

VIVO ने लॉन्च किया X21 स्मार्टफोन, यह है खासियत

वीवो के बाद ओप्पो ने भी पेश किया दो वैरियंट में यह बेहतरीन स्मार्टफोन

 
 

.

Related News