फेसबुक देगा वीडियो सर्च करने का ऑप्शन

फेसबुक ने अपने वीडियो फीचर पर बहुत ध्यान दिया है. इस फीचर के बहुत से उदाहरण भी देखे गए है. वीडियो में फेसबुक का वीडियो फीड सबसे अच्छा है. फेसबुक ने अपने वीडियो में सर्च वीडियो फीचर की भी शुरुआत की है. इस फीचर में आप कोई भी वीडियो सर्च कर सकते है. फेसबुक पर वीडियो कंटेंट के साथ अपलोड किये जाते है. और बहुत से वीडियो यूट्यूब के ही होते है.

फेसबुक पर कोई भी वीडियो सर्च करने के लिए सर्च बॉक्स में वीडियो सर्च कर सकते है. सर्च करने पर आपको लाइव वीडियो के साथ बहुत से वीडियो एक टैब में दिखाई देंगे. फेसबुक पर सर्च करने पर रिजल्ट इतना अच्छा नहीं होता है जितना अच्छा यूट्यूब पर होता है. फेसबुक पर बहुत जल्द लाइव स्ट्रीम में भी ट्रेंडिग टॉपिक मिल सकते है.

इसमें यूजर्स को रेड इंडिकेटर मिलेगा जो यूजर्स को समझने में आसानी करेगा कि वह लाइव स्ट्रीम ट्रेंडिग टॉपिक से जुड़ा है या नहीं जुड़ा है. फेसबुक ने 8 मार्च को अपने लाइव स्ट्रीम फीचर को सभी के लिए शुरू कर दिया है. फेसबुक अपने लाइव स्ट्रीम में ट्रेंडिंग टॉपिक को अलग से लॉन्च करेगा.

Related News