प्यार ठुकराया तो कर दी छात्रा की हत्या

नई दिल्ली : प्यार ठुकराने और शादी की बात से इनकार करने के बाद एक युवक ने अपनी दोस्त छात्रा को मौत की नींद सुला दिया। मामला तमिलनाडु का बताया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने मृतक छात्रा से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की थी और मिलने के लिये बुलाया था लेकिन जब छात्रा ने उसके प्यार को ठुकराया तो उसने हत्या कर डाली।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बेंबुराज ने मृतक छात्रा से कोई साल भर पहले फेसबुक से दोस्त बने थे और दोनों के बीच हर दिन ही चैटिंग हुआ करती थी। इसी दौरान बेंबुराज ने छात्रा को यह कहा था कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। लेकिन इससे छात्रा ने साफ इनकार कर दिया था। बताया गया है कि बेंबुराज ने छात्रा को मिलने के लिये बुलाया।

चुंकि पहली बार ही दोनों के बीच मुलाकात होना थी इसलिये छात्रा बेंबुराज से मिलने के लिये पहुंच गई। मिलने के दौरान ही फिर से बेंबुराज ने शादी की बात कही थी, परंतु छात्रा ने इनकार किया तो वह इतना नाराज हो गया कि उसने छात्रा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बेंबुराज को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका एमसीए की छात्रा थी।

कैटरीना सिर्फ फेसबुक पर ही चहकेगी

Related News