फेसबुक सपोर्ट बंद होने से ब्लैकबेरी है निराश

Whatsapp और फेसबुक ने ब्लैकबेरी के लिए अपना सपोर्ट बंद कर दिया है. ब्लैकबेरी स्मार्टफोन पर अब यूजर्स Whatsapp और फेसबुक का इस्तेमाल नही कर पाएंगे. इनका यूज करने के लिए यूजर्स को अब वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ेगा. ब्लैकबेरी के साथ और भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Whatsapp को बंद किया जायेगा.

ब्लैकबेरी के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर लोउ गैजोला ने कहा है कि इस बात से वे बहुत नाराज है. उन्होंने यूजर्स से कहा है कि ब्लैकबेरी पर Whatsapp के बंद होने से उन्हें कैसा लग रहा है वे इसके बारे में सभी को बताये.

यूजर्स इसके लिए कुछ दूसरे ऑप्शन भी तलाश रहे है. फेसबुक अपना सपोर्ट ब्लैकबेरी के लिए कब बंद करेगा इसके बारे में कुछ नही कहा गया है.

Related News