फेसबुक जल्द लेकर आएगा स्लैंग्स की डिक्शनरी

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने की तैयारी कर रहा है. जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स फेसबुक पर बोल चाल करके वर्ड्स डिक्शनरी का इस्तेमाल कर सकते है. इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके फेसबुक पर जो भी पोस्ट या कमेंट्स किये जायेंगे उन्हें पहले स्कैन किया जायेगा. यह सॉफ्टवेयर बताएगा कि जो पोस्ट किया गया है उसका कोई मतलब है या नही है.

इस सॉफ्टवेयर से यह पता चल जायेगा कि जो वर्ड्स आपने यूज किया है वह कितना पॉपुलर है. फेसबुक ने इसके लिए अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में पेटेंट से बात भी की है. यूजर्स वर्ड्स का पता लगाकर उसे अपनी डिक्शनरी में जोड़ सकते है. यह सॉफ्टवेयर वर्ड्स को हटा भी सकता है.

अगर कोई वर्ड ऐसा है जिसकी लोकप्रियता कम है तो उसे डिक्शनरी से हटा दिया जायेगा. यूजर्स को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी कि वह शब्दों को जोड़ भी सकता है और हटा भी सकता है.

Related News