'फेसबुक एट वर्क' के साथ फेसबुक हुआ काम का

आपके वर्कप्लेस में बहुत जल्द फेसबुक के उपयोग को मंजूरी मिल सकती है। जी हाँ सही सुना आपने, फेसबुक एक ऐसी योजना ला रहा है जिससे इसका इस्तेमाल बे रोक-टोक तरीके से सभी वर्कप्लेस पर किया जा सकेगा।'फेसबुक एट वर्क' नाम के टूल को काफी समय से परखा जा रहा है, जो की अब तक सफल होता रहा है। उम्मीद है की कंपनी इस टूल के संस्कारण को साल के अंत तक बाज़ार में उपलब्ध करा देगी।

आपको बता दें की हाल फिलहाल में ही फेसबुक ने पत्रकारों के लिए भी 'सिग्नल' नाम का एक खास टूल लॉंच किया था, जिसे काफी सराहना मिल रही है। जानकारों कि मानें तो फेसबुक अब खुद को हर तरह से उन्नत करने में लगा हुआ है, फिर चाहे बात फ्री वाई-फ़ाई की हो या डिसलाइक जैसे महत्वपूर्ण फीचर की... वह अब महज़ सोशल नेटवर्किंग साइट की सोच से बाहर निकल कर दूसरे ज़रूरी पहलुओं पर भी खुद के कदम जमाना चाह रहा है।

Related News