इस भारतीय स्टूडेंट ने फेसबुक के CEO को दी उन्ही के गेम में मात

फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग के बारे में तो सभी जानते ही है. मार्क को एक स्टूडेंट ने उन्हें के गेम में हराया है. maxchanzuckerberg.org डोमेन को अमल अगस्टाइन खरीद चुके थे. पर बाद में मार्क को इसकी जरूरत पड़ी और इसके लिए उन्होंने फिर से इस कम्पनी से बात की. इसके लिए मार्क को पैसे भी देना पड़े है. अमल अगस्टाइन कोच्चि के केएमईए इंजीनियरिंग कॉलेज के फाइनल ईयर में पढ़ते है। मार्क ने 46,655 रुपए चुकाए है. मार्क ने इस डोमेन को अपनी बेटी के नाम से बनाया था.

इनकी बेटी का पूरा नाम मैक्सिम चेन जुकरबर्ग है. जुकरबर्ग ने अपने बेटी का नाम डोमेन के रूप में दिसम्बर महीने में रजिस्टर करवाया था. उनके पास डोमेन को खरीदने के लिए एक मेल आया था और कीमत के बारे में भी पूछा गया था. इसके जवाब में उन्होंने हाँ बोल दिया.

जिन्होंने इस डील को स्वीकार किया था वह आइकॉनिक कैपिटल कंपनी की मैनेजर सारा चैपल थे. और यह मार्क के वित्तीय मामले के काम देखती है.

Related News