फेसबुक एप बताएगा अब अनफ्रैंड होने की जानकारी

फेस बुक तो हर कोई युवा व्यक्ति चलाता ही होगा. हर कोई इस बात से बाक़िफ़ होगा ही की आखिर फेसबुक क्या होती है. फेसबुक पर अगर कोर्इ आपको अनफ्रैंड कर देता है तो इसका पता अब आसानी से आप जान सकते है, लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था. इस काम को अंजाम देने के लिए आपको एक एप की जरुरत होगी जिसका नाम होगा, "हू डिलीटेड मी ऑन फेसबुक" नामक एप. यदि आपके किसी मित्र ने अपनी फ्रेंड लिस्ट से आपको बाहर कर दिया है.

देखा गया है कि जब किसी को फ्रेंडलिस्ट में दोस्त समझकर ढूंढने की कोशिश करते हैं तो पाते हैं कि वह व्यक्ति तो नदारद है. फेसबुक पर ढूंढने पर पता चलता है कि वह फेसबुक पर तो हैं पर हमारे प्रोफाइल से हट गए हैं. अब कोर्इ करे तो क्या करे. इस एप की मदद से उपयोगकर्ता को यह तुरंत पता चल जाएगा कि उसके किस मित्र ने उसे अनफ्रेंड किया है. यह सेवा हालांकि फेसबुक प्रदान नहीं करता है.

यह ट्विटर के लिए मौजूद "हू अनफॉलोड मी" से एकदम मिलता जुलता ही है जो आपको बताता है कि किन फॉलोअर्स ने आपको अनफॉलो कर दिया है और कौन अपना अकाउंट डीऐक्टिवेट कर चुके हैं. यह बहुत ही अच्छा एप है जो आपको इस बात की जानकरी देता रहेगा.

Related News