अब ट्विटर भी निकलेगा फेसबुक की राह पर

सोशल मीडिया के मामले में फेसबुक और ट्विटर को लगातार आगे बढ़ते हुए देखा जा रहा है. अब इस मामले में ही यह भी सुनने में आ था है कि ट्विटर की पहुँच को और भी अधिक बढ़ाये जाने को लेकर ट्विटर के द्वारा अगले हफ्ते तक फेसबुक जैसा एल्गोरिथम टाइमलाइन उतारने की चल रही है. इस मामले में सामने आई एक रिपोर्ट से यह पता चला है कि टाइमलाइन ट्विटर के एल्गोरिथम के अनुसार अब ट्वीट को एक क्रम से पेश किया जाना है.

इस मामले में ट्विटर के उत्पाद प्रबंधक पाउल लैंबर्ट ने एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया था कि आज तक आपको केवल व्यक्तिगत ट्वीट ही दिखाई देते थे लेकिन यदि आपको ट्विटर पर अधिक जानकारी देखना होती है तो आपको लोग इन करना पड़ता है.

जबकि अब यह कहा जा रहा है कि आपको इसके लिए लोग इन करने की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है. इसके साथ ही जानकारी में यह भी कहा गया है कि जब भी आप अपने स्मार्टफोन पर ट्विटर डॉट कॉम खोलेंगे तो आपको अपनी टाइमलाइन पर देश के साथ ही विश्व के 23 देशों के लोग भी वहीँ देखने को मिलेंगे.

Related News