फेसबुक कंपनी ने ऑफिस यूज के लिए बनाया फेसबुक ऑफिस वर्जन

यदि आप अपने ऑफिस के दौरान फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं,तो कोई बात नहीं फेसबुक ने ही इसका निवारण निकल लिया है, ऑफिस में इस्तेमाल के लिए कंपनी फेसबुक का नया ऑफिस वर्जन तैयार कर रही है. फेसबुक इन्हीं के साथ ही साथ कई सारे नए फीचर्स देने वाली है. फेसबुक का नया ऑफिस वर्जन प्रोफेशनल साइट लिंक्डइन की तर्ज पर बनाया जा रहा है. फाइनैंशल टाइम्स की रिपोर्ट के बाद यह खबर सामने आई है, की फेसबुक गोपनीयता से एक नई वेबसाइट बना रही है, जिसका नाम 'फेसबुक ऐट वर्क' (Facebook at Work') है, इस वेबसाइट पर यूजर अपने ऑफिस के सहकर्मियों से चैट कर सकेंगे, साथ ही प्रोफेशनल कॉन्टेक्ट से जुड़े रहेंगे और किसी डॉक्युमेंट्स पर काम कर सकेंगे.

फेसबुक ने पिछले महीने बताया था कि उसका तीन महीने मुनाफा करीब दोगुना होकर 802 मिलियन डॉलर (करीब 4900 करोड़ रुपए) हो चुका है. मार्क जकरबर्ग ने उस वक्त कहा था, 'हम भविष्य की तैयारी के लिए भारी निवेश करने वाले हैं ताकि हर किसी को जोड़ा जा सके, दुनिया को समझा जा सके और नई पीढ़ी के कंप्यूटिंग प्लैटफॉर्म्स बनाए जा सकें. हमें अभी लंबा रास्ता तय करना

Related News