निर्यात में दिखी 20 फीसदी की कमजोरी

नई दिल्ली : देश के व्यापारिक निर्यात को लेकर हाल ही में आंकड़े जारी किये गए है जिनमे यह बात सामने आ रही है कि अगस्त माह के दौरान सालाना आधार पर निर्यात में 20.66 फीसदी की कमजोरी देखी गई है. इसके साथ ही यह घटकर 21.27 अरब डॉलर पर पहुँच गया है जबकि पिछले साथ इसी माह अवधि में यह 26.80 अरब डॉलर रहा था. मामले में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने यह बताया है कि अगस्त में आयात में 9.55 फीसदी का घाटा हुआ है और यह 33.74 अरब डॉलर रहा गया है. इस बीच व्यापर घाटा मजबूती के साथ 12.48 अरब डॉलर हो गया है जोकि पिछले साल इसी अवधि में 10.67 अरब डॉलर रहा था.

यह भी बताया जा रहा है कि अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान निर्यात 16.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 111.09 अरब डॉलर रह गया है. साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि तेल आयात 42 फीसदी की कमजोरी के साथ 7.36 अरब डॉलर रहा है. देश का निर्यात सत्र 2014-2015 के दौरान 310.5 अरब डॉलर रहा है जोकि लक्ष्य 340 अरब डॉलर से अभी बहुत दूर देखा जा रहा है.

Related News