गिरावट के इस दौर में यहाँ करे निवेश

नई दिल्ली : जहाँ वैश्विक बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है तो वहीँ इसका असर सुबह से ही घरेलु बाजार पर भी देखा जा रहा है. देखने को मिला है कि आज के बाजार के दौरान एशियाई बाजार और घरेलू बाजार में तेज गिरावट नजर आई है. लेकिन इस बीच ही एक और खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यूनिटेक, श्री रेणुका शुगर्स, एमेटक ऑटो, गति लिमिटेड के साथ ही चाय कंपनियों के स्टॉक्स में अच्छी बढ़त बनी हुई है.

ऐसे में विश्लेषकों का यह कहना है कि फ़िलहाल यहाँ निवेश करना अच्छा रिटर्न दे सकता है. जी हाँ, विश्लेषकों का यह मानना है कि बाजार में इन शेयर्स में उछाल आने से मजबूती बनी हुई है. और साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि बाजार में यह मजबूती आगे भी बनी रह सकती है.

गौरतलब है कि आज यानि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स को जहाँ 260 अंको की गिरावट के साथ खुलते हुए देखा गया है तो वहीँ निफ्टी को भी 74 अंको की गिरावट के साथ खुलते देखा गया है.

Related News