किलर रोबोट्स के प्रोडक्शन पर रोक की मांग

इंसानों के बाद अब मशीनें भी खूंखार होने लगी है। दुनिया में एक ऐसा रोबोट भी है, जिसने 100 से अधिक जानें ले ली है। रोबोटिक्स के एक्सपर्ट्स ने संयुक्त राष्ट्र से गुहार लगाई है कि किलर रोबोट्स के बनाने पर रोक लगाई जाए।

यूएन को भेजे पत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजिंट (एआई) विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि संभवतःतीसरी क्रांति हो सकती है। कुल 116 एक्सपर्ट्स ने एआई के के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की डिमांड पर जोर दिया है। उनका कहना है कि एक बार यदि इन किलर रोबोट्स को डेवलप कर लिया गया, तो बड़े स्तर पर सशस्त्र युद्ध छिड़ सकता है।

ये इंसानों की सोचने की क्षमता से भी तेज होंगे और रोकना कुछ नामुमकिन सा हो जाएगा। यूएनओ को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि आतंकवादियों के लिए यह एक हथियार साबित हो सकते है। इन्हें हैक करके बेहद खराब परिस्थिति में लाया जा सकता है और आतंकी इसका दुरुपयोग मासूमों को मारने के लिए करेंगे।

इसलिए विशेषज्ञ चाहते है कि इसका उत्पादन ही रोका जाना चाहिए। एख बार यदि यह बन गया तो रोकना कुछ नामुमकिन सा हो जाएगा।

Related News