अब गूगल मैप से भी ले पायेगे अंतरिक्षयान का अनुभव

गूगल मैप का उपयोग आपने कई तरह के एड्रेस जानने के लिये कभी ना कभी उपयोग में लिया होगा. लेकिन ताजा खबरों की माने तो यूज़र्स स्ट्रीट यु सेवा पर अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र ले माध्यम से अनुभव करने का काम करने वाला है. कंपनी के बयान की माने तो यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के खोजकार थॉमस पेस्कयूएट ने अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर छह माह का वक़्त गुजरने और शून्य गुरुत्वकर्षण में स्ट्रीट यु की तस्वीरों भी ली गयी है. इस तरह की तस्वीरें आम लोगो के लिये उपलब्ध है. जो आपको भी एक अंतरिक्ष यान के भीतर जाने का अनुभव कराती है.

इसके अलावा भी आपको बताये तो गूगल इस साल हुए I/O 2017 में गूगल प्ले प्रोटेक्ट फीचर को पेश किया गया है. जिसके माध्यम से गूगल ने प्ले प्रोटेक्ट का रोल आउट शुरू कर दिया गया है. इसके माध्यम से आपको कोई भी अनसेफ एप्प नज़र आने पर आपको सूचित कर देगा. इस तरीके का फीचर गूगल मोबाइल सर्विसेज 11 या इससे ऊपर वाले एंड्राइड डिवाइस पर कार्य करेगा.  नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.   

जोपो का नया स्मार्टफोन 21 जुलाई तक भारत में उपलब्ध होगा, जानिए क्या है खूबियां

Samsung का नया स्मार्टफोन जे 7 एनएक्सटी 23 अगस्त तक भारत में लांच हो सकता है, स्पेसिफिकेशन जानिए

कम बजट में 3 जीबी रैम और बढ़िया स्पेसिफिकेशन के लिए Zopo Speed ​​X

 

Related News