बैंकिंग क्षेत्र में बड़े बदलावों की उम्मीद : राजन

पुणे : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि आने वाले वर्षों में नई कंपनियों के प्रवेश से देश के बैंकिंग क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें संभवत: एक डाक बैंक भी होगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक "बदलाव के सबसे बड़े एजेंट" साबित होंगे. राजन ने 10 अप्रैल को यहां राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "बैंकिंग क्षेत्र में अगले कुछ साल में बड़े बदलाव आएंगे. हमारे पास कई तरह के नए संस्थान मसलन भुगतान बैंक, छोटे वित्त बैंक होंगे. इसके अलावा हमारे पास संभवत: डाक बैंक भी होगा.

मौजूदा संस्थानों में बड़ा बदलाव होगा. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बदलाव के एजेंट की भूमिका निभाएंगे". गवर्नर ने कहा कि मुख्य रूप से बदलाव सामाजिक बैंकिंग क्षेत्र में देखने को मिलेगा. "ज्यादातर बैंक सामाजिक क्षेत्र के साथ काम करेंगे क्योंकि वहीं से उन्हें नया कारोबार हासिल होगा". राजन ने यह भी कहा कि इन बैंकों के बीच कई तरह के भिन्न अवसर पैदा होंगे. उदाहरण के लिए डेरिवेटिव बाजार अधिक गतिशील होगा. उन्होंने कहा कि बैंकों, बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट व ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सूचना प्रौद्योगिकी पूर्व से भिन्न होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डेरिवेटिव व आईटी क्षेत्र के बाहर भी काफी अवसर होंगे.

Related News