उत्पाद शुल्क: उग्र हो सकता है जौहरियों का आन्दोलन

जयपुर: इस साल के बजट में सोने और हीरे के गहनों पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क लगाये जाने के विरोध में 28 दिनों से आन्दोलन कर रहे जयपुर के जौहरियों ने टोंक रोड पर जाम लगा दिया, इस महत्वपूर्ण सडक पर जाम लगाने से जहां पुलिस सकते में आ गई, वहीं यातायात प्रभावित होने से जनता को भी परेशान होना पड़ा|

सराफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि एक्साइज ड्यूटी के विरोध में 28 दिन से कारोबार ठप्प है, जब तक सरकार उत्पाद शुल्क वापस नही लेगी तब तक हडताल वापस नहीं होगी| इस हडताल से प्रदेश में 5 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित हो चुका है.जबकि सरकार को 50 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है, यह आन्दोलन उग्र हो सकता है|

बंद के बीच मंगलवार को टोंक रोड पर लक्ष्मी सिनेमा हाल के पास सराफा व्यापारी एकत्रित हो गए, इससे यातायात प्रभावित होने लगा, जाम लगने से आवा-जाही बंद हो गई  मौके पर पहुंची पुलिस ने जौहरियों को समझाया तो व्यापारियों ने पुलिस से कहा कि हम मान जाएंगे आप केंद्र सरकार को मना लो काफी मशक्कत के बाद ज्वेलर्स वहां से हटे|

Related News