हर तिल का होता है अलग मतलब

कहा जाता है की शरीर पर तिल के होने का बहुत महत्त्व होता है .लाल तिल बहुत फलदायी होता है और काला तिल शुभ भी होता है और अशुभ भी. तिल हमारे शरीर के अलग अलग अंगो पर होता है ,और हर तिल का अपना अलग मतलब होता है .

अलग अलग अंगो पर तिल का अर्थ -

१- दाए  कान के सामने की तरफ तिल होता है तो इसका मतलब होता है की वह व्यक्ति बहुत कम आयु में ही धनवान हो जायेगा ,और उसका जीवनसाथी बहुत सूंदर होगा .

२-बाए कान के पीछे की तरफ तिल होना व्यक्ति के गलत कार्यो के प्रति झुकाव को दर्शाता है .

३- आँख पर तिल होने से व्यक्ति के विचार उच्च होते है .आँख पर तिल वाले लोग बहुत भावुक होते है .

४- दायीं आँख पर तिल पर स्त्री से मेल होने और बायीं आँख पर तिल होने से स्त्री से अनबन होने का आभास देता है .

५- यदि नाक के ऊपर तिल हो तो व्यक्ति लक्ष्य बना कर चलने वाला होता है .

६- नाक के बाए हिस्से में तिल होने का मतलब है की व्यक्ति जीवन बहुत संघर्षपूर्ण रहेगा .

७- नाक के निचे कही भी तिल हो तो इसका मतलब होता है की व्यक्ति अधिक विलासी होगा और नींद बहुत अधिक पसंद करेगा .

८- ऊपरी होंठ के दाए तरफ तिल हो तो जीवनसाथी का पूरा साथ मिलता है

Related News