संघर्ष में शिवाजी का सुशासन मिसाल- मोदी

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि संघर्ष में छत्रपति शिवाजी का सुशासन अनुकरणीय ही नहीं प्रेरणादायक और मिसाल है। उन्होंने शिवाजी को सुशासन का जनक, वीरता और साहस का प्रतीक बताया। मोदी ने यह बात मुंबई में छत्रपति शिवाजी स्मारक का भूमिपूजन करने के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि शिवाजी ने कभी भी विदेशी सत्ता को न तो स्वीकार किया और न ही वे कभी झुके।

मोदी ने पर्यटन को बढावा देने के लिये पुराने किलों को सुरक्षित और संवंर्द्धन करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि शिवाजी ने समुद्रिक ताकत को समझा था। मोदी ने अपने भाषण में नोटबंदी का भी मुद्दा छेड़ा और कहा कि हमारे देश में भांति-भांति की राजनीति दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि यदि आजादी के बाद से ही देश में सुशासन होता तो संभवतः आज परिस्थितियां कुछ ओर ही होती। उनका कहना था कि यदि देश को विकास के मार्ग पर अग्रसर करना है तो हम सभी को संकल्प लेना होगा, ईमानदारी के रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने गरीबों का कल्याण करने की भी बात कही।

Related News