यूरोपीय संघ, यूनान को देगा 7.8 अरब डालर

ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (EU) ने यूनान को 7.8 अरब डालर के अल्पकालिक (Short-term) ऋण की मंजूरी दे दी है ताकि वह ECB की बकाया राशि का भुगतान कर सके और IMF का कर्ज लौटा सके. यह मंजूरी ऐसे समय दी गयी है जब नये राहत पैकेज को मंजूरी अभी दिया जाना है. यूरोपीय आयोग (EC) के उपाध्यक्ष वालदिस दोमब्रोवसकिस ने बताया कि हमने वित्त पोषण को पूरा करने के लिये समझौता किया है. इस समझौते को 28 देशों का समर्थन प्राप्त है.

गौरतलब है कि यूनान को यूरोपीय केंद्रीय बैंक का 4.2 अरब यूरो का भुगतान सोमवार को करना हैं. इसके अलावा उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की बकाया राशि भी लौटानी है. इस सहायता से यूनान IMF को कर्ज लौटा सकेगा तथा और ECB को भुगतान कर सकेगा. यूरोपीय संघ (EU) से मिली 7.8 अरब डालर की सहायता से यूनान को बहुत मदद मिलेगी.

Related News