यूरोपियन एथलीट का शुरू हुआ इंडोर चैंपियनशिप दौर

यूरोपियन एथलीट इंडोर चैम्पियनशिप का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस चैम्यिनशिप का 36वां संस्करण अगले साल पोलैंड के तोरन में पांच से सात मार्च के बीच खेला जाएगा.

चार मार्च से पहले पांच क्वालीफाइंग इवेंट होंगे. फाइनल्स को तीनों दिन बांटने का फैसला किया गया है. चैम्पियनशिप का पहला फाइनल महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा का होगा. पहले दिन महिलाओं की 3000 मीटर रेस का भी फाइनल होगा.

जानकारी के लिए हम बता दें कि दूसरे दिन महिला एवं पुरुष 400 मीटर स्पर्धा के अलावा पुरुषों की 60 मीटर स्पर्धा भी खेली जाएगी. अंतिम दिन महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर की फाइनल रेस और 800 मीटर फाइनल्स के लावा महिलाओं की 60 मीटर फाइनल रेस भी होगी.

स्टीव स्मिथ ने पहले लगाई 21.10 किमी की दौड़, फिर बताई यह खास वजह

एफआईएच अध्यक्ष बत्रा का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए बढ़ा

राफेल नडाल का बड़ा बयान, कहा- अगर जरूरी हुआ तो नोवाक जोकोविच को भी लेना होगा कोरोना वायरस का टीका

Related News