यूकेलिप्टिस से पाए चिपचिपी त्वचा से मुक्ति

यूकेलिप्टिस का तेल यानि कि नीलगिरी का तेल. यूकेलिप्टिस से कागज भी बनाया जाता है . नीलगिरी का तेल बहुत खुशबूदार होता है. जो आपको कई तरह के स्वास्थवर्धक फायदे भी देता है.

यूकेलिप्टिस के फायदे -

1-मजबूत बालों के लिए नीलगिरी के तेल में बराबर मात्रा में बादाम का तेल मिलाकर इसे गर्म कर लें. और जब यह गुनगुना हो जाए तब इसकी सिर पर मालिश करें. इस उपाय से बाल जड़ से मजबूत होते हैं.

2-जिन लोगों के शरीर में दर्द और जोड़ों में दर्द रहता हो वे गरम पानी में नीलगिरी तेल की कुछ बूंदों को डालकर नहाने से दर्द से आराम मिलता है.

3-मुल्तानी मिट्टी में नीलगिरी के तेल को मिलाकर स्क्रब बनाएं और इससे चेहरे की मसाज करें. इस तरीके से आपकी त्वचा को पोषण मिलेगा और चिपचिपी त्वचा से भी राहत मिलेगी

Related News