ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाला खिलाडी नही पंहुचा अपने देश

नई दिल्ली : इथोपिया के ओलंपिक मैराथन और रियो में इस मुकाबले का सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलीट फेयिसा लिलेसा अपने देश इथोपिया नहीं लौटे. उन्होंने अपने देश में राजनीतिक दमन के खिलाफ रियो में अपना विरोध प्रकट किया था. लिलेसा को उनके देश से उन्हें सजा नहीं मिलने का आश्वासन भी मिला लेकिन वो इथोपिया लौट रही ओलंपिक टीम के साथ हवाई जहाज में सवार नहीं हुए.

आदिस अबाबा में हवाई अड्डे पर मौजूद पत्रकारों ने इसकी पुष्टि की कि जो विमान इथोपियाई खिलाड़ियों को लेकर लौटा उसमें लिलेसा मौजूद नहीं थे.

इथोपिया के खेल अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बधाई दी लेकिन लिलेसा की सिल्वर मेडल जीतने की उपलब्धि का कोई जिक्र नहीं किया गया. साथ ही लिलेसा के विषय पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से भी इनकार कर दिया.

रियो ओलिंपिक के समापन समारोह में साक्षी बनी ध्वजवाहक

Related News