जम्मू-कश्मीर राज्य के मंत्रियों को दिया बंगला खाली करने का नोटिस

श्रीनगर : एक ओर जम्मू - कश्मीर राज्य में पीडीपी - भाजपा गठबंधन की सरकार बनाने की कवायदें की जा रही हैं तो दूसरी ओर जम्मू - कश्मीर के एस्टेट विभाग ने मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार के 24 मंत्रियों को उनके बंगले खाली करने का नोटिस जारी किया है। दरअसल फिलहाल सरकार का गठन नहीं हो पाया है। ऐसे में प्रदेश की कमान औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति के प्रतिनिधि राज्यपाल के हाथों में है। ऐसे में 24 मंत्रियों को अपना बंगला खाली करने का निर्देश भी दिया गया है।

दरअसल पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जल्दबाजी में सरकार बनाने की तैयारी में नहीं हैं, उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी के साथ गठअबंधन सरकार बनाने के संकेत भी उन्होंने दिए थे। उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो जाने के बाद से ही सरकार के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे थे।

ऐसे में भाजपा और पीडीपी के गठबंधन में फिर से सरकार गठन की कवायद की जा रही थी लेकि अफस्पा और अन्य मसलों पर दोनों दलों की बात नहीं बनी और अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया। हालांकि इस संबंध में दोनों दलों द्वारा चर्चा जारी है।  

Related News