दुखी और रोती हुई ऐश्वर्या की तस्वीर शेयर करने की क्या जरूरत...

आपको बता दे की मंगलवार को बॉलीवुड की सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णा राज रॉय के निधन के बाद प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था जिसमें हमे श्रीदेवी, काजोल, विद्या बालन और ट्विंकल खन्ना जैसे सितारे शामिल हुए थे. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, उनकी बेटी श्वेता, ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी उनके साथ दिखे थे.

ऐसे में मिडिया के भी फ्लेश काफी चमके थे अब इस बात को लेकर आलिया के घर की एक अहम सदस्य काफी चिंतित है. आप आलिया भट्ट की बहन शनिवार शाम ऐश्वर्या के पिता के अंतिम संस्कार में देवदास, जोश और मोहब्बतें जैसी फिल्मों में उनके साथ काम कर चुके शाहरुख खान और फिल्मकार संजय लीला भंसाली शामिल हुए थे. तथा सोशलमीडिया पर इनके फोटोज भी काफी वायरल हो रहे है इससे ही आलिया की बहन शाहीन भट्ट काफी आहत हुई हैं.

उन्होंने अपने किसी करीबी की मौत से दुखी सेलिब्रिटीज की तस्वीरें लेने को मीडिया की असंवेदनशीलता बताया है. शाहीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है, “मौत अपने आप में असीम पीड़ादायी होता है, उसके लिए किसी की दुखी और रोती हुई तस्वीर शेयर करने की जरूरत नहीं होती है.” 

पूरी बच्चन फैमेली ऐश के पिता की प्रार्थना सभा में नजर आई....

DM चंद्रकला के आवास पर आतंकी हमले की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम का खत

 

Related News