'श्यामल और भूमिका' के न्यू कलेक्शन लॉन्च में स्लीवलेस नज़र आई ईशा गुप्ता

डिजाइनर क्लोथिंग स्टोर 'श्यामल और भूमिका' ने मुंबई में अपना नया वेडिंग कलेक्शन लॉन्च किया.13 अगस्त 2015 को हुए इस कार्यक्रम में अभिनेत्री ईशा गुप्ता आकर्षण का केंद्र रही वे यहाँ नीले रंग की साडी में स्लीवलेस नज़र आई। ईशा गुप्ता यहाँ वेडिंग कलेक्शन को लॉन्च करने पहुंची थी.

Related News