तमिलनाडु : बारिश के चलते महामारी का खतरा, भाजपा का 1 करोड़ की मदद का एलान

तमिलनाडु : तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश के कारण मौतों का सिनसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है अब तक मरने वालों की संख्या 100 के पार हो गई है. बुधवार को भी बारिश ने अपना कहर बरपाया. भारी बारिश के चलते जलभराव वाले इलाकों में महामारी फैलने की संभावना बनी हुई है.

पीने का पानी भी दूषित

कई इलाकों में लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं जिससे बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है. पानी के उतरने में कम से कम दो दिन का समय लगने की संभावना है. जिसके चलते मलेरिया व डेंगू जैसी महामारियाँ फैल सकती हैं.'

जलभराव के चलते तमिलनाडु के निचले जिलों के हजारों लोग पलायन के लिए मजबूर हैं. जबकि 70 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. 

भाजपा ने की एक करोड़ की मदद की घोषणा

तमिलनाडु में बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए भाजपा ने एक करोड़ रूपए दान देने का फैसला किया है. पार्टी महासचिव अरूण सिंह ने बताया कि 'भाजपा तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एक करोड़ रूपए दान में देगी.'

उन्होने बताया कि इसके लिए तीन सदस्यीय दल का गठन किया है जो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण इसकी अध्यक्ष हैं.

Related News