ईपीएफओ द्वारा सदस्यों की बीमा राशि बढ़ा कर दोगुनी की गयी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों की बीमा राशि को बढ़ा कर दोगुनी कर दिया गया है. श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी गयी है. 

दरअसल पिछले साल सितम्बर में केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड ने इंप्लॉईज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (ईडीएलआई) की राशि बढ़ने का फैसला किया गया था. जिसके बाद विधि मंत्रालय में मामला अटकने से फैसला जारी करने में देरी हुई.

साथ ही ईपीएफओ के चार करोड़ से ज्यादा सदस्यों को वर्ष 2015-16 के लिए 8.8 फीसद ब्याज देने के फैसले को भी मंजूरी दी गयी है. वही ईपीएफओ संस्था के सदस्यों को किफायती आवास उपलब्ध कराने की अपनी प्रस्तावित योजन के लिए सलाहकार नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है. 

Related News