हलके कोहरे और बारिश की फुहार में भीगता इंदौर

शरद पूर्णिमा के साथ ही बारिश की हल्की फुहार ने इंदौर शहर को अपने आगोश में ले लिया है. जहाँ तक नजर जा रही है, वहां तक धुंधला सा कोहरा और हल्की बारिश की फुहार जैसे भीगने को मजबूर कर रही है. शहर की सड़के जहाँ पानी की हर बून्द से भीगने का मजा लेने में लगी हुई है, वहीँ का भी अपना एक अलग ही आलम है.

यहाँ भिया लोग अपने पसंदीदा व्यंजन "पोहा" का आनंद लेने में लगे हुए है, साथ ही जलेबी भी अपनी मिठास छोड़ने में पीछे नही हट रही है. इस हल्की फुहारों में राजवाड़ा का रूप भी जैसे निखरकर सामने आ रहा है. हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है. कहा जाता है आज की रात अमृत बरसाती है तो वहीँ दिन की शुरुआत भी इतनी सुहानी हुई है. बारिश की फुहार और पोहे-जलेबी का साथ तन के साथ ही मन को भिगोने के लिए भी काफी है.

सड़कों पर लोगों का जुमला दिखाई दे रहा है तो कहीं भीगता हुआ बचपन भी सुबह के साथ ही बाहर आ गया है, वहीँ बुजुर्गों ने भी लकड़ियाँ जलाकर ठंडी का स्वागत अच्छे से किया है. तो आइये मजा लेते है इस मौसम का और स्वागत करते है प्रकृति के इस अनमोल उपहार का.

Related News