खत्म हो मैला ढोने की प्रथा : मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम में देश से मैला ढोने की प्रथा खत्म करने का आह्वान किया। मोदी ने कहा, "मेरे मन में एक विचार भी आया और हम लगे भी हैं। आज भी हमारे देश में कुछ परिवार हैं जिनको सर पर मैला ढोने के लिए मजबूर होना पड़ता है। क्या हमें शोभा देता है, कि आज भी हमारे देश में कुछ परिवारों को सर पर मैला ढोना पड़े?"
संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर की 125वीं जयंती वर्ष मनाए जाने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, "मेरे सरकार ने बड़े आग्रह से कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर को पुण्य सम्रण करते हुए 125वीं जयंती के वर्ष में हम इस कलंक से मुक्ति से पाएं।"
प्रधानमंत्री ने इस सामाजिक बुराई को खत्म करने में समाज से भी साथ देने का अह्वान किया और कहा, "इसमें हमें समाज का भी साथ चाहिए, सरकार को भी अपना दयित्व निभाना चाहिए। मुझे जनता का भी सहयोग चाहिए।"

Related News