नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़

रायपुर/छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सली सक्रिय रूप से सामने आए। नक्सलियों ने एक बड़ी साजिश को अंजाम देने का प्रयास किया जिसमें पुलिस और एसटीएफ द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो जवान शहीद हो गए। जबकि एक गंभीररूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। आॅपरोशन में एक महिला नक्सली के मारे जाने की भी जानकारी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना गंगलूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला पुलिस और एसटीएफ के जवानों के दल द्वारा सर्चिंग पर निकली।

जिसमें मिरतुर के जप्पेमरका गांव के पास कुछ नक्सली घात लगाकर बैठे थे। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग प्रारंभ कद दी। जिसके बाद पुलिस ने कुछ संभलते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद नक्सली फरार हो गए, बीजापुर के एडिशनल एसपी ने कहा कि जवानों के शव निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सलवा जुडूम 2 के विरोध में नक्सलियों द्वारा सुकमा के जगरगुंडा में जंगलों में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। इस दौरान ग्रामीणों को सलवा जुडुम न होने को कहा गया।

Related News