इस हाथी का अपनी माँ के लिए प्यार देख आपकी आँखों से भी निकल आएंगे आंसू

एक बच्चे और माँ का रिश्ता बड़ा गहरा होता है. फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर. एक माँ अपने बच्चे का काफी सलीके से ध्यान रखती है. उसे जरा सी भी तकलीफ नहीं होने देती है. लेकिन जब बच्चे का ध्यान रखने वाली माँ ही इस दुनियां में नहीं रहे तो उस बच्चे पे क्या गुजरेगी यह सोचते ही मन उदास हो जाता है.

ऐसा ही एक वाकया हुआ Pallam के Kavadiammal टेम्पल के पास हुआ. यहाँ एक 25 वर्षीया हथनी अपने बच्चे के साथ टहल रही थी कि तभी वह फिसल गई और नीचे गिर गई. हथनी का बच्चा जब नीचे माँ के पास गया तो उसे उठाने की कोशिहस करने लगा. लेकिन अफ़सोस कि बहुत देर हो चुकी थी. उसकी माँ भगवान को प्यारी हो गई थी.

वन विभाग के लोगो ने बच्चे को वह से हटाने की कोशिहस भी करी लेकिन बच्चा अपनी माँ को छोड़ के जाने को तैयार ही नहीं था. डॉक्टर्स का कहना है कि हथनी की मौत का कारन नीचे गिरने से हुई इंटरनल ब्लीडिंग है.

इस मासूम बच्चे का अपनी माँ के प्रति लगाव देखने के लिए आगे क्लिक कर पूरा वीडियो देखे.

Related News