बहुत कुछ बताते हैं आपके द्वारा भेजे गए Emojis

पहले के टाइम में जब व्हाट्सएप्प नहीं हुआ करता था तो फेसबुक के स्टेटस से लोगों के मूड के बारे में पता चलता था। लेकिन जैसा की आप जानते हैं टेक्नोलॉजी बढ़ गई है तो बहुत कुछ बदल भी गया है। जैसे अब emojis आने लगे हैं वो भी हर तरह के।

आपको जो भी बोलना हो वो इसके ज़रिये आप कह सकते हैं। आप भी यूज़ करते ही होंगे इन्हें ,आसान तरीका जो है बात करने का। लेकिन क्या आप जानते हैं ये emojis आपके बारे में बहुत कुछ बताते हैं। जैसे आपकी पसंद,आपका मूड और यहाँ तक कि आपका जॉब टाइप भी बता देते हैं। तो आइए आपको भी बता दे हम कौनसे emojis क्या कहते हैं आपके बारे में।

* इस तरह के emojis अगर आप यूज़ करते हैं तो आप बहुत बोरिंग किस्म के हैं।

* इसका मतलब आप बहुत रंगीन मिजाज़ के हैं।

Related News