जेट एयरवेज की जयपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

जयपुर : 125 यात्रियों को लेकर लेह से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिग कराने का मामला सामने आया है. लैंडिंग के समय विमान में 20 मील का ही ईंधन बचा था. इसलिए विमान को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट किया गया था. सभी यात्री सुरक्षित थे.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में एयर ट्रेफिक कंजेक्शन के कारण फ्लाइट को काफी देर तक होल्ड पर रखा गया.इधर ईंधन कम होने पर पायलट द्वारा अलर्ट करने पर उसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. जयपुर पहुंचते ही विमान को तुरंत लैंड कराया गया. पता चला कि लैंडिंग के समय विमान में 20 मील का ही ईंधन बचा था.

बता दें कि जेट एयरवेज का यह विमान 125 यात्रियों को लेकर लेह से दिल्ली जा रहा था.लेकिन ईंधन कम होनेके संकेत पर इसकी जयपुर लैंडिंग कराई. विमान सुरक्षित उतार लिया गया और कोई हादसा नहीं हुआ .विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे .विमान जयपु से ईंधन भरने के बाद एक बजे रवाना हो गया.

यह भी देखें

जेट एयरवेज ने दिया 1079 में सस्ती उड़ान का ऑफर

12वीं सालगिरह पर ये Airlines दे रही सिर्फ 12 रुपए में हवाई सफर करने का मौका

 

Related News